
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
बलरामपुर रेहरा बाजार प्राइम समाचार टुडे
प्रेस ट्रस्ट ऑफ हिंदुस्तान मीडिया संगठन की सितम्बर माह की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव व संरक्षक रूपक आनन्द श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सादुल्लानगर क्षेत्र के नेवादा मोड़ पर स्थित ब्राइट फ्यूचर एकेडमी प्रांगड़ में आहूत की गई।जहाँ पर संगठन से जुड़े तमाम पत्रकार साथीगण उपस्थित हुए।जहाँ पर संगठन में जुड़े नए सदस्य वरिष्ठ पत्रकार सुशील
श्रीवास्तव,अनूप कुमार शुक्ल,शिवम सोनी,संजीश वर्मा व सूरज सोनी का माल्यापर्ण कर उन्हें संगठन की सदस्यता दिलाई गई।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम संगठन से जुड़े सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त कर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी संगठन का मजबूत स्तम्भ है।हम लोगो को मिलकर संगठन को आगे ले जाना है और आने वाले समय में पूरे प्रदेश में इसका विस्तार करना है।और यह तभी सम्भव होगा जब हम लोग एकजुट होकर कार्य करेंगे।वही बैठक में मौजूद लोगों को वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया और पत्रकारिता से जुड़े अपने अनुभवों को लोगो के समक्ष सांझा किया।आहूत की जा रही बैठक में मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शाहिद हुसैन ने किया।इस दौरान बैठक में मौजूद लोगों के समक्ष महामंत्री अजय शर्मा (हैप्पी),राघवेन्द्र मिश्रा,अनुराग श्रीवास्तव (संजू),अनूप कुमार शुक्ल,तौकीर हुसैन,बसन्त राम मौर्या,विकाश गुप्ता ने भी अपने विचार सांझा किए।इस मौके हंशराज शर्मा,सुरेश कुमार गुप्ता,बीपी बौद्ध,आकाश गुप्ता, कृष्ण मुरारी,विलाल अहमद,मो0 सलमान,रामचन्द्र पाल,आदेश तिवारी,माजिद अली,विनय वर्मा,हमीदुल्ल्ला,रमेश कुमार शर्मा समेत तमाम पत्रकार साथीगण मौजूद रहे।