अयोध्याउत्तर प्रदेशकैमूरगाजीपुरगोंडाचंदौलीजनता की शिकायतदुखद समाचार
वन विभाग ने पकडा़ पांचवा आदमखोर भेडिया। लोगों में बना आतंक का पर्याय

रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
बहराइच – प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने खूनी भेड़ियों के झुंड से एक और आदमखोर भेडिए को वन विभाग ने पकड़ लिया है। इन भेडियो के हमले में कई लोग घायल हो गए हैं वहीं 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। डीएफओ
अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात वन विभाग द्वारा कड़ी काम्बिंग कर एक और आदमखोर भेडिए को पकड़ लिया गया है। ये भेडिए झुंड में लोगों पर हमला करते हैं। अब तक पांच भेडियो को वन विभाग पकड़ चुका है। एक भेडिया बचा है उसे भी जल्द पकड़ लिया जायेगा।