
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा-नवाबगंज प्राइम समाचार टुडे
क्षेत्र के गन्ना किसानों को गन्ना बेचने मे समस्याओं को लेकर गन्ना किसानों ने संयुक्त रूप से मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री को पत्र देकर बजाज हिंदुस्तान इकाई लिमिटेड द्वारा आवंटित केन्द्र को हटाकर मसौधा मे शामिल करने की मांग उठाई है समाजसेवी रिटायर्ड फौजी अंशुमान सिंह उर्फ पुनीत सिंह ने बताया कि विधायक ने किसानों के लिए मांग जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया है। बजाज हिंदुस्तान इकाई लिमिटेड चीनी मिल के ए के त्रिपाठी अपने टीम साथ राजबक्श सिंह इंटर कालेज
किशुनदासपुर आये थे और किसानो साथ बैठक कर गन्ना किसानों को भुगतान दिलाने के बाबत कहा है पर वह केवल लालीपाप देते नजर आये है इस बैठक मे गन्ना किसानों से अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है जबकि स्थानीय गांवो किशुनदासपुर दौलतपुर शाहपुर टिकरी रामापुर कोल्हमपुर सहित तमाम गांव के गन्ना किसानों की हालत दिन ब दिन खराब होतीजा रही है लोग भुगतान ना मिलने से तंबाकूखेती करने लगे है गन्ना किसानों की घरो शादी के समारोह होने पढाई आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।इस मौके पर बजाज हिंदुस्तान इकाई लिमिटेड जीएम ए के त्रिपाठी से जब बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से अनभिज्ञता जताया है तथा अपने मिल के गन्ना भुगतान का राग अलापने लगे फिलहाल गन्ना किसानों के साथ जीएम ने किशुनदासपुर मे बैठक की जानकारी किसान देरहे है ।मौके पर मिल के कर्मचारी अरविंद सिंह समाजसेवी रिटायर्ड फौजी अंशुमान सिंह उर्फ पुनीत देवेन्द्र बक्श सिंह महेन्द्र प्रताप सिंह नरेन्द्र बहादुर सिंह अफजल विनोद सिंह विनय पांडे गुड्डू पांडेय राकेश पांडेय सुमित शुक्ला रोहित सिंह राहुल सिंह हरीश तिवारी रतनदेव तिवारी सुमित मिश्रा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।