ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे “ किसी ने क्या खूब कहा है दिल लगा दीवार से तो परी क्या चीज है ” कुछ ऐसा ही नजारा कोतवाली सकलडीहा में देखने को मिला एक मामी को अपने नाबालिक भांजे से इस कदर प्यार हो गया कि पति संग दो बच्चों को छोड़ शादी तक कर डाली वहीं साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए एक साथ रहने लगे जब नाबालिक भांजे के परिवार को इसकी भनक लगी तो परिवार वाले इसका विरोध करने लगे लेकिन कहा गया है कि प्यार का जुनून जब सर चढ़कर बोलता है तो कुछ भी नहीं दिखाई देता जबकि मामी के दो बच्चे 12 वर्ष बेटा और 8 वर्ष बेटी हैं
पति मजदूरी करके पत्नी संग दो बच्चों का जीवन पालन करता है वहीं भांजे के इश्क में मामी इस कदर डूबी की अब नाबालिक भांजे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हो रही है जिसको लेकर कोतवाली सकलडीहा में घंटे पंचायत चली फिर भी मामला नहीं सुलझा वही मामी नाबालिक भांजे की तरफ से इनकार पाकर पुलिस विभाग के आला कमान अधिकारियों के यहां गुहार लगाकर साथ रहने के लिए गुहार लगा रही है उधर नाबालिक भांजा मामी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बहला फुसलाकर मुझसे मामी साथ रहने के लिए दबाव बना रही है यही नहीं एक सप्ताह पूर्व कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बूझकरअपने-अपने घर भेज दिया था लेकिन प्यार का भूत मामी के सर इस कदर चढ़ा हुआ है कि नाबालिक भांजे के बिना रहना मुश्किल सा नजर आ रहा है इस दुविधा की घड़ी में पुलिस को समझ में नहीं आ रहा है कि नाबालिक भांजे और प्यार में दीवानी मामी का क्या किया जाए उधर घंटों पंचायत में गांव सहित परिवार के लोग मामी को बार-बार समझा रहे थे लेकिन मामी एक ही जीद पर अड़ी रही और नाबालिक भांजे को अपने पति के रूप में साथ रहने के लिए गुहार लगाती रही