अंग्रेजी शराब के सेल्समैन पर जानलेवा हमला, अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज। पुलिस कर रही मामले की जांच
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
अयोध्या-बीकापुर-प्राइम समाचार टुडे कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन के ऊपर शनिवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना का कारण पता नहीं चल सका। प्राप्त सूचना के अनुसार अंबेडकर नगर जनपद के गांव मिदूड़ थाना बसखारी निवासी मेवा लाल चौरसिया 60 वर्ष बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट में संचालित अंग्रेजी शराब के ठेके पर कार्य करते हैं। रविवार सुबह
आसपास के लोगों ने मेवा लाल चौरसिया को शराब ठेके के पीछे धान के खेत में लहुलुहान और गंभीर हालत में पड़े देखा। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा घायल सेल्समैन को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की गई। एसओजी टीम, सर्विलांस टीम और फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की गई। बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि मारपीट की घटना रात करीब 11 बजे की बताई जाती है। चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।