जानवरो के मांस से भरे पिकप और भैंसो के साथ एक अभियुक्त को दबोचा , एक फरार
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
बहराइच-दरगाह शरीफ प्राइम समाचार टुडे
मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने समय करीब 06.40 बजे सासापारा दुग्ध डेरी के पीछे बगीचे में इस्लाम S/O मो० उमर ग्राम सासापारा थाना दरगाह शरीफ बहराइच के बाउन्ड्री में 9 बोरी प्लास्टिक सफेद बोरी में भैंस का पड़वा का माँस व चमड़ा ओझरी बंधी हुई तथा 3 जिन्दा भैंस (पड़वा) तथा एक पिकप UP40BT1051 पर 2 बोरी सफेद बोरी में भैंस खाल सिर रखा हुआ तथा एक मोटरसाइकिल
UP40Z7180 बनाम 1. इस्लाम S/O मो० उमर ग्राम सासापारा थाना दरगाह शरीफ बहराइच 2. चालक व व्यक्ति नाम पता अज्ञात अभियुक्तगण मौके से फरार, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 332/24 धारा 325 बीएनएस व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।