कर्नलगंज से बड़ी खबर,एसपी ने लिया संज्ञानदो दर्जन पर एफआईआर,मचा हड़कंप

रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा-कर्नलगंज प्राइम समाचार टुडे बैंक से धोखाधड़ी के मामले का पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संज्ञान लेते हुए कर्नलगंज कोतवाली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया, जिसपर पुलिस ने क्षेत्र के 23 व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पूरा मामला
करनैलगंज के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से जुड़ा है, जहां शाखा प्रबंधक द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद हड़कंप मच गया है।राजदेव पुत्र शिवदीन नि गौरा सिंहनापुर 2. प्रवेश पुत्र अलखराम भदैया 3. योगेश प्रताप सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह प्रतापपुर 4. सूर्य कुमार व राजेश कुमार सिंह नारायनपुर कला 5. उदयराज पुत्र भगवती हरिगाव 6. माधवराज सिंह पुत्र गोली सिंह उर्फ भोला प्रसाद सिंह धर्मपुर 7. मुन्ना लाल पुत्र राम दयाल चंगेरिया 8. जमुना पुत्र इन्ट्वली माधवपुर 9. श्रीमती सुमित्रा देवी पत्नी शेपनरायन धमसडा 10. बाबादीन पुत्र आदित्य सिसई जोगा 11. ध्रुवराज पुत्र राधेकिशन बसेरिया 12. अमरेश पुत्र ज्वाला प्रसाद अलीपुर गोकुला 13. इन्द्रसेन पुत्र मंगली प्रसाद माधवपुर14. हौसला प्रसाद पुत्र विन्देश्वरी ऊर्दी गोडा15. अकबाल खाँ पुत्र वारिस बसेरिया 16.शिव बहादुर सिंह पुत्र इन्दवहादुर सिंह मुड़ेरवा 17. प्रदीप कुमार पुत्र राजाराम,18. दिनेश सिंह पुत्र शिव नरेश सरला सिंह पत्नी सुरेंद्र सिंह लालेमऊ 19. राम प्रिय पुत्र रामरथ सिंह उड़िला 21. पटमेश्वरी प्रसाद पुत्र राम खेलावन तिलका 22. राजेश पुत्र कल्पनाथ 23. मुन्ना सिंह पुत्र भृगुकेतु नारायनपुर माझा पर मामला दर्ज किया गया।मामले में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक का कहना है कि बैंक प्रबंधक द्वारा फ्राड का मुकदमा दर्ज कराया गया है, जांच की जा रही है। वहीं एसबीआई शाखा प्रबंधक ने बताया कि 23 लोगों ने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में लोन लिया था,जिसमे बगैर कर्ज अदा किए कुछ लोगों ने बंधक जमीन बेंच दिया और कुछ लोगों ने दूसरे बैंक से लोन ले लिया। इन सभी लोगो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।