
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोण्डा-पंडरी कृपाल प्राइम समाचार टुडे
आरोप है कि ब्लॉक पंडरी कृपाल के निलंबित अध्यापक पंकज कुमार उपाध्याय को निलंबन के दौरान कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा अटैच किया गया है, परंतु उन्होंने अपने विद्यालय से कार्यभार मुक्ति पत्र नही लिया है। आरोपों की पुष्टि करने हेतु इस 07 सितंबर को कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा जाने पर अवकाश हो गया था। आसपास के बच्चों से पूछा कि नए सर कैसा पढ़ाते हैं तो उन्होंने बताया कि वो कभी किसी कक्षा में नहीं पढ़ाते। नए सर जब से आए हैं, वो दिन भर स्टाफ रूम में बैठे हेड मास्टर अरुणिमा द्विवेदी मैम और नीलम मैम से बातें करते रहते हैं।
चर्चा है कि जिस अध्यापक द्वारा जांच के दौरान आए खंड शिक्षा अधिकारी से भी अकड़ और बदतमीजी से बात की गई हो उस निलंबित अध्यापक को इतना अधिक सम्मान क्यों दिया जा रहा है कि उनसे अध्यापन कार्य भी नहीं कराया जा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं उनकी सुविधा हेतु किसी व्यक्ति विशेष द्वारा निर्देश प्रदान किया गया हो। इतना ही नही उक्त शिक्षक के कारनामों से तंग आकर एक शिक्षिका द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में गंभीर धाराओं में अभियोग भी दर्ज हुआ है। इस संबन्ध में दूरभाष द्वारा बीएसए का पक्ष लेने का प्रयास करने पर उनका फोन रिसीव नही हुआ।