गरीबों के राशन पर कोटेदार का डाका शिकायत के 3 महीने बाद भी विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई,डीएम ने दिए जांच के आदेश

ब्यूरो रिपोर्ट
कमालपुर, चंदौली।क्राइम समाचार टुडे : एक तरफ जहां केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार गरीबों को उचित समय पर राशन मिले इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से कोटेदार गरीबों के राशन पर डाका डालती नजर आ रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार धानापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत एवती में कोटेदार द्वारा जून माह का राशन वितरण नहीं किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से ग्राम प्रधान द्वारा की गई है। ग्राम प्रधान मुकेश यादव ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में आरोप लगाया है कि जून माह में कोटेदार द्वारा गरीबों का
राशन बेच दिया गया जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल,जिलाधिकारी सहित उप जिलाधिकारी सकलडीहा से की गई। जिसमें जांच कर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को महुरा में अटैच कर दिया गया। पर इसके उपरान्त कोटेदार के खिलाफ जून माह के राशन वितरण न किए जाने के खिलाफ़
कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि आपूर्ति विभाग कोटेदार के उपर जांच कर कार्यवाही करने के बजाय उसे बचाने में लगा है। तीन माह गुजर जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं किया जाना कही न कही आपूर्ति विभाग पर सवालिया निशान लगा रहा है।एक बार फिर तहसील दिवस में ग्राम प्रधान मुकेश यादव द्वारा कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्र दिया गया। जिसमें मांग की है कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाय ताकि एक माह का गरीबों का राशन हज़म करने वाले आगे से कभी ऐसी जुर्रत नहीं कर सकें।