
ब्यूरो रिपोर्ट
UP exam: प्राइम समाचार टुडे उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद में संपन्न हो गई। मुख्यालय द्वारा अब इसकी आंसर सीट को लेकर अपडेट आया है। अब भर्ती बोर्ड आंसर की जारी कर आपत्तियां मांगने की तैयारी में जुट गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा की आंसर की जल्द जारी होगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आंसर की जारी करने के बाद आपत्तियां आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद
परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि बोर्ड आंसर की जल्द जारी करेगा। दरअसल, बोर्ड द्वारा परीक्षा का परिणाम जारी करने से पूर्व आंसर की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, ताकि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्नों के जवाब को लेकर कोई आपत्ति हैं तो वह इस संबंध में बोर्ड को अवगत करा सके।