रिपोर्टिंग बाई – अनिल कुमार सेठ सकलडीहा चंदौली। प्राइम समाचार टुडे सोनार नरहरि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा के साथ टीम के सदस्य परिवार की हर संभव मदद करने के लिए गाज़ीपुर पहुंच गई। जहां गाजीपुर जनपद के तेलियानी बहदिया गांव में सुरेश चंद्र सेठ की विकास ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वही शनिवार को जब दुकान खोलने आये तो दुकान का ताला तोड़कर लगभग 2 किलो चांदी 25 ग्राम सोना चोरी होने पर पुलिस को सूचना दिया। घटना की सूचना मिलने
पर सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में सोनार समाज खानपुर थाना अध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज सिधौना से मुलाकात कर घटना का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में डाला। थाना अध्यक्ष खानपुर ने आश्वासन दिया की बहुत ही जल्द पूरी माल की बरामदगी होगी और जो भी इस घटना को अंजाम दिया है उसको ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। सोनार नरहरी सेना के सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता खानपुर थाने पर उपस्थित रहे।