
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
बहराइच :: प्राइम समाचार टुडे जनपद के जरवल कस्बा निवासी तलाक पीड़िता महिला को प्रदेश सरकार की ओर से 51 हजार रूपये का चेक दिया गया है। शनिवार को राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने महिला के घर पहुंच कर चेक प्रदान किया। जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी मोहम्मद शरीफ ने अपनी पुत्री मरियम की शादी 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या के कोतवाली नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा निवासी अरशद के साथ किया था।
पिता ने बताया कि बेटी एक सप्ताह पूर्व अयोध्या घूमने निकली तो उसने अयोध्या की खूबसूरती देखकर योगी और मोदी की तारीफ कर दी। जिस पर उसका पति आग बबूला हो गया और उसे मायके भेज दिया। दोबारा जब महिला अपने ससुराल गई तो पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि पति ने गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। सास के कहने पर उसके पति अरशद ने रसोई से गैस चूल्हे पर रखी गर्म दाल लाकर उसके चेहरे पर फेंक दी। जिससे वह झुलस गई और मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया।