अयोध्याउत्तर प्रदेशकैमूरक्राइमगाजीपुरगोंडाचंदौलीजनता की शिकायतबहराइचभ्रष्टाचार का आरोपरोहतासवाराणसीविजिलेंस की कार्रवाई
विजिलेंस टीम ने शिक्षा विभाग के सहायक लेखाकार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया, जेल की हवा खानी पड़ी

रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
अयोध्या:- प्राइम समाचार टुडे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास से किया ट्रैक, एबीएसए मसौधा में तैनात है सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षा क्षेत्र मसौधा के भदोखर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका यासमीन फातिमा के
जीपीएफ से पैसा निकालने के लिए पति ने किया था आवेदन, नौकरी की दौरान ही प्रधानाध्यापिका यासमीन फातिमा का हो गया था इंतकाल, पति था नॉमिनी, जीएफपीएफ का पैसा निकालने के लिए सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मांगी थी एक लाख रुपए की रिश्वत, विजिलेंस से हुई थी शिकायत, शहर के हसनू कटरा की रहने वाली थी यासमीन फातिमा।