
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे शुक्रवार को तहसील सकलडीहा में न्यायिक एसडीएम के पद पर विकास मित्तल ने पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करने के उपरांत विभागीय समीक्षा करते हुए मातहतों संग बैठक की वहीं बार के अधिवक्ताओं ने नवागत न्यायिक एसडीएम को स्मृति चिन्ह देकर ज़ोरदार स्वागत किया अपने बातचीत में नवागत न्यायिक एसडीएम विकास
मित्तल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विभागीय कार्यों को लेकर तथा आम जनमानस की समस्याओं को लेकर शीर्ष प्राथमिकता रहेगी नवागत न्यायिक एसडीएम मूलरूप से हरियाणा के जिन्द के रहने वाले हैं वर्ष 2023 में बतौर बीडीओ अमरोहा में अपनी सेवाएं दी इस दौरा अमरोहा में छुइया नदियो के जीर्णोधार का कार्य बड़े पैमाने पर किया गया शासन एवं जनपद के प्रमुख कार्यों में से यह कार्य आज भी जारी है वहीं न्यायिक एसडीएम के रूप में तहसील सकलडीहा में नवीन तैनाती के रूप में दी गयी है नवागत न्यायिक एसडीएम विकास मित्तल नेअपने बातचीत में बताया कि निष्पक्ष और शासन के मानसा के अनुरूप कार्य किया जाएगा इस दौरान पूर्व शासकीय अधिवक्ता जगदीश यादव, कन्हैया लाल गोंड, श्याम जी प्रसाद सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे