
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंदौली के न्यू आडिटोरियम हाल में किया गया। जिसके अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व प्रवक्ता द्वारा स्टाल लगाकर नवाचार का प्रदर्शन किया गया। जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव में शिक्षक/ प्रवक्ताओं द्वारा डायट द्वारा आवंटित स्टाल के माध्यम से नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस का प्रदर्शन किया गया। नवाचार मेले में प्रतिभागियों द्वारा नवाचार एवं बेस्ट
प्रैक्टिसेस की हार्ड कॉपी, सॉफ्ट कॉपी, पी०पी०टी०, प्रासंगिक चित्र तथा वीडियो के रूप में प्रदर्शन किया गया ।इसी के साथ प्रतिभागियों द्वारा नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रारुप भरकर उपलब्ध कराया गया। निर्णायक मंडल द्वारा समस्त स्टाल का अवलोकन कर पुरस्कार की अनुशंसा की गई जिसके अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर डायट प्राचार्य विकायल भारती द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान डॉ रामानंद कुमार, जयंत कुमार यादव, केदार सिंह यादव, मंजू कुमारी देवेंद्र कुमार, प्रवीण राय, बैजनाथ पांडेय, लिली श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, रमाशंकर यादव इत्यादि उपस्थित रहे