शिक्षक दिवस पर धूमधाम से मनाया गया डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षकों ने कार्यक्रम किया आयोजित
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोण्डा प्राइम समाचार टुडे : के राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय समेत सभी शिक्षकों ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर
माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रों ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धेय शिक्षक को नमन किया। इस मौके पर डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों और उनके विद्वतापूर्ण व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया,जिससे उपस्थित सभी लोग प्रभावित हुए। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए और उनके मार्गदर्शन की सराहना की। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय के साथ उप प्रधानाचार्य दर्शनानंद पाण्डेय, नीरज कुमार सिंह, धर्मपाल विश्वकर्मा, कपिल यादव, मीना वर्मा, मीना तिवारी, संध्या सिंह, अंकिता सोनी समेत सभी शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक शामिल हुए,जिससे विद्यालय परिसर में एक हर्षोल्लास का माहौल बना रहा।