
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे : आज के आधुनिक परिवेश में एक तरफ जहां शिक्षा को लोग व्यावसायिक दृष्टिकोण से बदनाम कर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा को लेकर पं रामअधार जे. तिवारी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक महुअर कलाॅ, बलुआ, निशुल्क पाठ्यक्रम उपलब्ध करा सुर्खियां बटोर रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार अति पिछड़े जिलों में सम्मिलित चंदौली में शिक्षा को लेकर आज भी उच्च पाठ्यक्रम उपलब्ध
नहीं हो पा रहे हैं जिसकी पहल करते हुए कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में पं रामअधार जे. तिवारी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक द्वारा छ्ठे चरण की निःशुल्क काउंसिलिंग कराया जा रहा है संबंधित पाठ्यक्रम में निशुल्क शिक्षा व्यवस्था प्राप्त करने के लिए विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न नंबरों पर छात्र संपर्क कर इसका लाभ ले सकते हैं पाठ्यक्रम की जानकारी देते हुए सोनू पांडे ने बताया कि पॉलिटेक्निक ३ वर्षीय इन्जी. डिप्लोमा (MEP,MEA,CS,IT,CIVIL, EE,CHEMICAL) सीटें सीमित है पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर छात्र इसका लाभ ले सकते हैं कॉलेज प्रशासन द्वारा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए संपर्क माध्यम के साथ-साथ विद्यालय की वेबसाइट भी उपलब्ध कराई गई है जिस पर छात्र विजीट कर इसका लाभ ले सकते हैं 7518049459,
7880495639
7523838905
https://ptrjtpoly.com -RAHUL EDUCATION