समाचार टुडे न्यूज से जिला संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
बिहार प्राइम समाचार टुडे : मंदिर चोरी का कोई नया घटना नहीं है यह बिहार में निरंतर होते रहता है आम चोरी तो होते रहता है लेकिन चोरों ने भगवान को भी नही बक्सता कुछ दिन पहले भगवानपुर प्रखंड में मां मुंडेश्वरी माता दी की भी आंख को चोरों ने गायब कर दिया था आप को
बताते चलें की यह मामला भगवानपुर थाना एवं प्रखंड के सामने काली माता मंदिर से दान पेटी को चोरों ने चुरा लिया था जिससे भगवानपुर थाना ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान को जारी किया गया जारी अनुसंधान में चार चोर आरी दान पेटी एवं 17,245 रुपए कैश सहित 1 अनिल कुमार गुप्ता पिता मोहन साह 2 नीरज कुमार 3 नारायण मल्लाह 4 सत्येंद्र मल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर
जेल भेज दिया जिस संदर्भ में प्रेस वार्ता में सीडीपीओ शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवानपुर थाना में पूर्व में हुए चोरी का अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि अनिल कुमार गुप्ता ने चोरी कर के भगवानपुर थाना के आगे खेत में ले जाकर पैसा निकालने की कोशिश किया वहा तीन चोरों ने पहले से उपस्थित थे जहां चोरी का माल छिपाने में मदद की और सभी लोग दान पेटी को काटकर पैसा निकाल कर सभी आपस में बांट लिया था जहां भगवानपुर पुलिस की तत्परता से चोरी को एक सप्ताह के अंदर पर्दा फाश कर सभी चोरों को गिरफ्तारी कर भभुआ न्याइक हिरासत में भेज दिया