रिपोर्टिंग बाई – संजय कुमार तिवारी
सासाराम (रोहतास) प्राइम समाचार टुडे : लोक जनशक्ति पार्टी आर के जिला अध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में रोहतास जिला में प्रतिदिन हत्याएं को लेकर चिंतित होकर लोक जनशक्ति पार्टी आर कार्यकर्ताओं ने फजलगंज स्टेडियम से लेकर कुशवाहा भवन तक आक्रोश मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि जिला एसपी के लापरवाही के चलते जिला में अपराध प्रतिदिन हो रही है। प्रशासन लीपा पोती कर काम निपटारा कर देती है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है। इसके चलते हत्या के ग्राफ बढ़
गई। जिला प्रशासन के खिलाफ नारा लगाए और आक्रोश मार्च लोजपा प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि रोहतास में आज दिन प्रतिदिन कहीं ना कहीं प्रखंड में हत्याएं होती रहती है उसे पर गंभीरता से प्रशासन नहीं ले रही है एयर नना जाने कब थामे की रोहतास में हत्या की घटनाएं अजीत राय में जिला में हो रहे हत्या पर गहरी दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन से दोषियों की कड़ी सजा दिलाने की मांग की। जिला महासचिव जनेश्वर पासवान, वकील पासवान, छोटेलाल पासवान, राकेश राय, रीना सिंह, सरिता पासवान, रिता पासवान, अजय चंद्रवंशी, धर्मेंद्र पासवान, विक्की पासवान, मनु पासवान, चंदन पासवान, गीता पासवान, सुमित्रा पासवान, मालती पासवान, अशोक राजवंश सहित कई अन्य मौजूद मौजूद थे।