बीएन कॉलेज इंदौर के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान, कार्यक्रम आयोजित कर दिया संदेश
रिपोर्टिंग बाइ – संजय कुमार तिवारी
दिनारा (रोहतास) प्राइम समाचार टुडे बद्रीनारायण महाविद्यालय इंदौर रोहतास के एनएसएस इकाई के तत्वाधान में अधिकृत ग्राम धवनिया में आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर कॉलेज परिसर एवं कैंप स्थल पर साफ सफाई किया। स्वच्छता अभियान में दर्जनों स्वयंसेवकों ने
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भाग लिया। स्वयं डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया एवं घासो एवं अन्य अनावश्यक पौधों की कटाई की एवं श्रमदान में हिस्सा लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह ने की। स्वच्छता अभियान के उपरांत स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर व्याख्यान माला भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता ने अपने व्याख्यान में स्वस्थ एवं
निरोगी काया के लिए स्वच्छता को अति आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि एक सुंदर, पवित्र, समरस एवं बुराइयों से मुक्त समाज के निर्माण के लिए स्वच्छता से श्रेष्ठ कोई दर्शन नहीं हो सकता ।डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता है। उन्होंने स्वच्छता के प्रति स्वयसेवकों को उत्तरदायित्व का बोध कराते हुए भारत को एक स्वच्छ राष्ट्र बनाने की दिशा में सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए ग्लोबल वार्मिंग को लेकर गहरी चिंता जाहिर की और बढ़ते जलवायु परिवर्तन को संपूर्ण भूमंडल एवं जीव जंतुओं सहित मानव के लिए वैश्विक खतरा बताया। उन्होंने भयावह होती ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से मुक्ति पाने के लिए अधिकाधिक संख्या में
वृक्षारोपण करने पर बल दिया। साथ ही जीवन रेखा मानी जानेवाली नदियों, वायु, जल एवं ध्वनि प्रदूषण के बढ़ते खतरे पर लगाम लगाने की वकालत की। स्वच्छता अभियान में स्वयंसेवको ने भाग लिया और स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागृति अभियान चलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर शशांक कुमार, अनामिका पांडेय, रागिनी कुमारी, सोनी कुमारी, अंकिता कुमारी, रानी कुमारी, कुमारी सुरभि, सविता कुमारी, प्रियांशु कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अमीषा कुमारी, प्रीति कुमारी, जूही कुमारी, संगीता कुमारी, समीर नंद, धीरज कुमार, चंदन शर्मा आदि मौजूद थे।