धवनिया में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ,राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय
रिपोर्टिंग बाई – संजय तिवारी
सासाराम (रोहतास) प्राइम समाचार टुडे : बद्रीनारायण महाविद्यालय इंदौर रोहतास के एनएसएस इकाई के तत्वाधान में अधिकृत ग्राम धवनीया में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर कॉलेज सचिव चतुर्गुंज सिंह एवं प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह ने किया। इस इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों ने शिविर में भाग लेकर समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया और राष्ट्रपिता
महात्मा गांधी एवं आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की ।शिविर को संबोधित करते हुए कॉलेज सचिव चतुर्गुण सिंह ने समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका की काफी सराहना की। साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एव नशा मुक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह ने एनएसएस के गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने महाविद्यालय के स्वयं सेवकों के द्वारा वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, श्रमदान, रक्तदान जनसंख्या, मतदाता एवं एड्स जागरूकता के क्षेत्र में किए गए योगदानों की चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों से इन गतिविधियों को अनवरत जारी रखने के लिए उत्प्रेरित किया।
सात दिवसीय विशेष शिविर के बारे में जानकारी देते हुए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दौरान अधिकृत ग्राम धवनिया का पारिवारिक सर्वे के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल ,नशा पान ,वृक्षारोपण ,रोजगार, आवास, शौचालय सहित जन समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की जाएगी ।साथ ही गांव में साक्षरता अभियान के तहत बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों यथा बाल विवाह ,दहेज प्रथा एवं कन्या भ्रूण हत्या को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। शिविर के उद्घाटन समारोह के मौके पर दिनारा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद विवेकानंद पांडे, प्रोफेसर उदय नारायण साह ,प्रोफेसर शेर बहादुर सिंह, प्रोफेसर सतीश कुमार सिंह, सीमा कुमारी, उमा प्रसाद ,समीर नंद, शशांक कुमार, विनोद सिंह, राणा राम, विकास कुमार ,रानी कुमारी आदि मौजूद थे।