झूला चरखी के साथ साथ सैकड़ो रंग बिरंगे दुकानों से गुलजार हुआ कीनाराम जन्मस्थली

ब्यूरो रिपोर्ट
चहनियां। प्राइम समाचार टुडे : चंदौली संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का 425 वां जन्मोत्सव समारोह 1 से 3 सितंबर को रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम जन्मस्थली पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाना है । वहीं शुक्रवार कोजन्मोत्सव की
तैयारी को लेकर डीएम व एसपी ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया मेले में विभिन्न प्रकार की दुकान सजाई जाती है । मेले में बच्चों को आकर्षित करने के लिए झूला चरखी, श्रृंगार, मिष्ठान व अन्य खेल कूद की चीजों से मेले को गुलजार बनाने में मठ प्रबंधन, क्षेत्रीय तथा रामगढ़ की जनता जी जान लगा देती है । जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को 15 दिन पहले ही चुस्त व दुरुस्त व्यवस्था के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए है । रामगढ़ स्थित कीनाराम जन्मस्थली में बाबा का जन्मोत्सव समारोह व विशाल मेले का आयोजन किया जाता है । जिसमे दूर दराज से हजारो की संख्या में रंग बिरंगे दुकान एक सप्ताह पूर्व सज कर मेले की रौनक बढ़ा रही है । वही दूसरी तरफ मेले में झूला ,चरखी ब्रेक डांस,नाव झूला ,उछल कूद,रिम्मी झिम्मी आदि तरीको के मनोरंजन के साधन मेले में चार चांद लगा रही है ।