abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
उत्तर प्रदेशचंदौलीजानकारीविभागीय समीक्षासमीक्षासरकारी योजनासरकारी समाचार

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन शुरू, सर्वे के माध्यम से चुने जाएंगे पात्र, जाने कौन होगा पात्र, और कौन होगा अपात्र

सर्वे को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे कर्मचारी नए मानकों के आधार पर इस बार पात्रों का किया जाएगा चयन संपूर्ण समाधान और समाधान दिवस में व्यापक होगा प्रचार-प्रसार

CHANDAULI NEWS

चंदौली प्राइम समाचार टुडे : हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो इस सपने को साकार करने को लेकर केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण आकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आज से आवेदन प्रारंभ कर दिये गये है इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के आवास विहीन परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराया जाता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बुधवार को कलेक्ट्रेट

सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रचार-प्रसार, पात्रों के चयन और योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वही सही

पात्रों व्यक्तियों को इसका लाभ मिले इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे किया जायेगा। इस बार केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित नए मानकों के आधार पर पात्र चयनित होंगे। सर्वे के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक क्लस्टरवार कर्मचारी की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस और समाधान दिवसों में भी योजना के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

बहिर्वेशन (exclusion) के मानक में संशोधन करते हुये पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु निम्नलिखित 10 मानक निर्धारित किये गये है,

1- मोटर चालित तीन/चार पहिया वाहन।

2- यन्त्रीकृत तीन/चार पहिया कृषि उपकरण।

3-50000.00 अथवा इससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड।

4-वे परिवार जिनके परिवार में सरकारी कर्मचारी है।

5-गैर कृषि उद्यमो में सरकार द्वारा पंजीकृत परिवार।

6-वे परिवार जिनका कोई सदस्य रू 15000.00 से अधिक प्रतिमाह कमा रहा हों।

7-आयकर देने वाले परिवार।

8-व्यवसाय कर देने वाले परिवार।

9-वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हों।

10-वे परिवार जिनके पास 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि हों।

जिस परिवार के पास यह सुविधा उपलब्ध होगी वह परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिये पात्र नही होंगे।

सर्वेक्षण को सही ढंग से कराये जाने हेतु निम्नलिखित निर्देश दिये गये ।

1. खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड मुख्यालयों पर सभी ग्राम प्रधानगण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यगण तथा ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक कर आवास के सर्वेक्षण एवं नये मानक के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।

2. जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह के अन्दर ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा बैठक आयोजित कर ग्रामवासियों को संशोधित मानक एवं सर्वेक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। इस बैठक को “पी०एम०ए०वाई०जी० सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी” का नाम दिया जायेगा। इस गोष्ठी में विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहेगे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी चयन हेतु नये मानक के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी दी जायेगी।

3. ग्राम पंचायत सचिव द्वारा इस विशेष प्रयोजन/ बैठक के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक रजिस्टर रखा जायेगा। इस रजिस्टर को “प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी चयन-2024 रजिस्टर” कहा जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा इस रजिस्टर का अवलोकन किया जाएगा

4. पात्रता एवं अपात्रता के मानको की ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर वालराईटिंग करायी जायेगी, जिससे जन सामान्य को इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके।

5. सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण होने तक इस बीच आयोजित होने वाली सभी तहसील एवं थाना दिवसों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नये मानकों एवं चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी देने की व्यवस्था खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी।

6. सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने तक इस बीच आयोजित होने वाली “दिशा” की बैठक में भी इसे सम्मिलित किया जायेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नये मानकों एवं चयन प्रकिया के सम्बन्ध में जानकारी देने की व्यवस्था परियोजना निदेशक द्वारा करायी जायेगी।

7. सर्वेक्षण के दौरान यदि कोई शिकायते प्राप्त होती है तो जनपद स्तर पर विकास भवन में बनाए गये “कन्ट्रोल रूम फोन नं0 05412-260001” पर दूरभाष द्वारा एवं विकास खण्ड मुख्यालयों पर संरक्षित “प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी चयन 2024 शिकायत रजिस्टर” पर दर्ज की जायेगी।

8. ग्राम पंचायत सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी को जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होगे, उसकी अलग पत्रावली बनाकर रखी जायेगी तथा जो भी निस्तारण होगा, उसको भी उस पत्रावली में रक्षित किया जायेगा। इसी तरह अपीलिएट कमेटी पर भी विकास खण्डवार पत्रावली बनायी जाएगी।

9. सर्वेक्षण का कार्य केवल सरकारी कर्मचारियों से ही कराया जायेगा। संविदा कर्मचारी से सर्वे का कार्य नही कराया जाना है।

10. दिनांक 30.08.2024 तक प्रत्येक ग्राम पंचायतों हेतु सर्वेक्षणकर्ता कर्मचारी की तैनाती कर दी जाएगी।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button