राष्ट्रीय सचिव गुलाब चंद गोड जन जाति प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी की तरफ से सम्मान समारोह

चन्दौली आज ग्राम पंचायत महेसुआ में नव नियुक्त किये गए राष्ट्रीय सचिव गुलाब चंद गोड जन जाति प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी का सम्मान समारोह ग्राम वासियों, गोड समाज के लोगों द्वारा धुम धाम से मनाया गया इस अवसर पर जिलाअधयक्ष सत्यनारायण राजभर, महेद्र राजभर, सुबेदार गोड, रामजन्म गोड, शशिकांत भारती, जयप्रकाश यादव, गुडू यादव, लालब्रत यादव, सचिदानंद गोड, रामउजागिर गोड,
ज
यप्रकाश गोड, रमाकांत गोड, रामअवध गोड, डॉ रामअवतार राय, डॉ जितेंद्र राय, नूर मोहम्द, यार मोहम्द, रविकान्त गोड, रघुवर प्रधान, रामजन्म प्रधान, मुकतार मुकेश राय, रामभरख गोड, आदि लोग सामिल थे इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गुलाब चंद गोड का माल्यार्पण कर स्वागत किया। गुलाब चंद गोड ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष जन जाति प्रकोष्ठ ब्यास जी गोड का अभार ब्यक्त किये तथा कोटि कोटि धन्यवाद दिया तथा उनहोंने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने तथा गरीबों , मजदूरों के हक हुकुक के लडाई को तेज करने का संकल्प लिया तथा लोगों से समाजवादी पार्टी से जुडने का कपिल किया