एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर कॉमन सर्विस सेंटर के संचालको ने किया वृक्षारोपण

रिपोर्टिंग बाई – जलील अंसारी
चंदौली।प्राइम समाचार टुडे : पर्यावरण सुरक्षा को लेकर समाज में विभिन्न कार्यक्रम संचालित की जा रहे हैं वहीं जनपद में एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर कॉमन सर्विस सेंटर के संचालको के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम से लगाया गया।कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक कुलदीप पांडेय ने बताया कि पेड़ों का एक व्यक्ति के जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। एक पेड़ अगर हम
किसी अपने प्रियजन यह के नाम से लगते हैं। तो यह उनके लिए सच्ची सेवा होगा और राष्ट्र के लिए भी एक जिम्मेद्दार नागरिक का फ़र्ज निभाते हैँ। एक पेड़ लगाना प्रकृति मैं योगदान के साथ-साथ स्वयं में भी जिम्मेदारी का आभास होता है। इसी क्रम में जिले के 100 से ज्यादा CSC संचालको के द्वारा एक पेड़ मां के नाम से लगाया गया एवं पेड़ का जियो टैगिंग के साथ आगामी दो वर्ष तक पूरी तरह देखभाल किया जाएगा जिसका रिपोर्ट समय समय भेजा जाएगा। जिला प्रबंधक श्री कुलदीप पांडेय ने बताया भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के साथ-साथ समय-समय पर सरकार के मानसा के अनुरूप विभिन्न सामाजिक योजनाओं के साथ कॉमन सर्विस सेंटर अग्रणी रहा है।