कड़ी चौकसी के बीच यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 आज से हुयी शुरू, डिटेक्टर से होकर गुजरेंगे परीक्षार्थी

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी परीक्षा को लेकर पूरी चौकसी बरती जा रही है साथ ही चुप्पे-चुप्पे पर पुलिस अधिकारी से लेकर अन्य विभाग के अधिकारी भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं
कस्बा सकलडीहा के सकलडीहा इंटर कॉलेज एवं पीजी कॉलेज सकलडीहा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिस पर पूरी चौकसी के साथ प्रशासन मुस्तैद दिखाई दी बताते चले कि पुलिस आरक्षी परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
गौरतलब हो कि पिछली बार फरवरी में हुई इस परीक्षा में गडबड़ी की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को निरस्त करने के निर्देश दिए थे इस बार सुरक्षा को लेकर कई कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर डिटेक्टर की व्यवस्था की गई है बता दे प्रवेश पत्र को लेकर अधिकारियों द्वारा गम्भीरता पूर्वक जांच की जा रही है परीक्षा कक्षा की बात करें तो सभी केंद्रो पर जिला प्रशासन द्वारा निगरानी टीम के साथ कैमरा की व्यवस्था कराई गई है जिसकी निगरानी पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया जा रहा है
सीएम योगी ने दिए थे दोबारा परीक्षा कराने के आदेश
फरवरी में पेपर लीक होने के बाद यूपी पुलिस परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी। इस पर जनता ने आक्रोश दिखाया। इसके जवाब में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह महीने के अन्दर दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था। इस निर्णय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि भर्ती प्रक्रिया किसी भी अनियमितता से मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए
पेपर लीक रोकने को कड़े कदम उठाने की मांग
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक के बाद परीक्षा रद्द होने से 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों में काफी परेशानी और निराशा हुई थी, जिन्होंने भर्ती प्रक्रिया के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की थी। पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हुए थे। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक घटना की गहन जांच कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की थी।
पांच दिन दो पालियों में होगी परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न निर्दिष्ट केंद्रों पर पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा 23 अगस्त को होगी। आखिरी परीक्षा 31 अगस्त को होगी। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा हर दिन दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी।