तीसरे दिन भी छात्र नौजवान PDA जागरूकता सदस्यता का चलाया गया अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट
वाराणसी (बीएचयू) प्राइम समाचार टुडे : बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के ई. अध्यक्ष राहुल ‘लकी’ के नेतृत्व में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, चित्तुपुर गेट वाराणसी में चौपाल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया
जिनमें विभिन्न मुद्दे फीस वृद्वि, पेपर लीक , बढ़ती मंहगाई, आरक्षण, महिलाओ की सुरक्षा, लगतार हो रहे विश्विद्यालय में नियुक्तियो में धाधँली, नये विश्वविद्यालय बनाने की मांग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाल हो, छात्रो पर हो रहे फर्जी मुकदमें बंद हो ऐसे कई मुद्दो को छात्र-छात्राओ के बीच रखा गया। नौजवान PDA जागरूकता सदस्यता सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा के ई. अध्यक्ष राहुल ‘लकी’ ने कहा कि आज विद्यार्थियों हित को लेकर वर्तमान सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर की घटना को लेकर कहां की आज विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था प्रश्न चिन्ह के घेरे में है इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , अनिल यादव ,राहुल देव, पवन शर्मा , गुड्डू यादव , शिव लाल पाल, दीपक यादव, राकेश यादव , कमल हसन , प्रशांत गिरी, रवि यादव , रौनक़ मिश्रा , विशाल शाह , आशीष यादव , विकास यादव , अभिषेक , प्रशांत सहित सैकडो छात्र उपस्थित थे ।