कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा DIG,आम जनता की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का कर्तव्य है

रिपोर्टिंग बाई- गणेश अग्रहरि
चंदौली पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में पत्रकार वार्ता की इस दौरान डॉक्टर ओपी सिंह ने कहां की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा आम जनता की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का कर्तव्य है समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है
साथ ही आम जन के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है श्री सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा साथ ही अपराधियों और तस्करों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था स्थापित करना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के
निस्तारण के लिए थाना स्तर पर जनसुनवाई की जाती है इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी प्रतिदिन जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है तत्पश्चात सदर कोतवाली परिसर का पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया वही विभिन्न गांव में तैनात चौकीदारों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित भी किया पुलिस
उपमहानिरीक्षक में चौकीदारों से अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया कहा कि किसी प्रकार की सूचना से तत्काल अपने थाने या पुलिस चौकी को सूचित किया जाए ताकि समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकार सदर राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकार रघुराज, सीओ आशुतोष सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।