कहीं आप चोरी का सोना तो नहीं खरीद रहे, रहे सावधान जाने चोरी के आभूषण बेचने वाले दुकानदारों के बारे में

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे: जी हां अगर आपके घर आपकी बिटिया की शादी है या परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम है और आप चाहते हैं उस मांगलिक कार्यक्रम में रंग में भांग ना पड़े तो आभूषण खरीदते समय सावधान होकर कस्बा सकलडीहा में कदम रखें क्योंकि कुछ दुकानदार चोरी का आभूषण खरीद कर आपको पुलिस के लफड़े में ना घसीट ले और आभूषण के साथ-साथ आपकी दरवाजे पर आई बारात में रंग में भंग मिल जाए
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी के आभूषण खरीद फरोख्त में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के रमरेपुर निवासी एक चोर को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसकी निशानदेही पर कस्बा के आभूषण विक्रेता संजय जायसवाल व राजन सेठ को चोरी के आभूषण खरीदने की आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा (14) 1 के तहत करवाई की है साथ ही एक व्यवसाई को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यवसाई के पास से चांदी के आभूषण पुलिस के हाथ लगे वही दूसरे आरोपी के पास कई बार बड़े पैमाने पर चोरी के आभूषण खरीदने का आरोप है
इसकी भनक जैसे ही दूसरे आरोपी राजन सेठ को लगी वह अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाकर पूरे परिवार सहित घर से भाग गया जब तक छत्तीसगढ़ पुलिस उसके घर पर पहुंचती तब तक वह पुलिस को चकमा दे रफू चक्कर हो गया अब दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस तीन दिन रुककर तलाश करती रही लेकिन चोरी का आभूषण बेचने वाले दुकानदार का कहीं भी पता नहीं चल पाया जिसके कारण पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारा 14 (1) के तहत हाजिर होने का नोटिस मकान पर चश्पा कर चले गए सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि मामले के लीपापोती को लेकर एक व्यापार मंडल पदाधिकारी द्वारा काफी प्रयास किया लेकिन मामला बन ना सका
चोरी के मामले में फंसे आभूषण दुकानदार का परिवार अभी भी घर से फरार है
आभूषण खरीदते समय रहें सावधान
तो सचेत रहने वाली बात यह है कि आपकी जिंदगी के मेहनत की कमाई से आप अपने परिवार या बिटिया को आभूषण देने की सोच रहे हैं तो एक बार जरूर इस मामले को ध्यान में रखकर और सजग होकर आभूषण खरीदियेगा नहीं तो आपको पछताने के साथ-साथ घाटा होने के भी संभावनाएं बनी रहेगी साथ ही चोरी के मामले में आपको भी मुकदमा झेलना पड़ सकता है क्योंकि चोरी का सामान खरीदना गैर कानून और अपराध है बरहाल चोरी के आभूषण विक्रेता की तरफ से मुकदमा में लीपापोती करने को लेकर अभी भी प्रयास जारी है परंतु पुलिस विभाग के आला कमान अधिकारियों के जानकारी में होने पर मामले में ज्यादा कुछ नहीं हो सका छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभी भी मामले की जांच जारी है चोरी की आभूषण खरीदने में सम्मिलित दुकानदारों पर कभी भी गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है