समय से करें रियल टाइम खतौनी का कार्य अभिलेखों को फीड करने में बरते सावधानी: एसडीएम

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे : शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 30 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिनमें से तीन शिकायत पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया
शेष प्रार्थना पत्रों को मौजूद अधिकारियों को निष्पक्ष कार्रवाई कर तुरंत निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर सजगता बरते इस समय खेती-बाड़ी के दौरान जमीनी विवाद को लेकर
संभावनाएं बढ़ सकती हैं इसके लिए जरूरी है कि आप क्षेत्र में रहकर लोगों के स्थानीय समस्याओं को लेकर सजगता बरते कास्तकारो द्वारा लगातार जमीनी अभिलेखों में त्रुटियों को लेकर शिकायती प्राप्त हो रही हैं जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए काश्तकारों के नाम व अंश में पूरी सतर्कता बरतते हुए रिकॉर्ड फिड कराया जाए इस दौरान तहसीलदार अजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी के के सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे, एडीओ समाज कल्याण आशीष गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, कानूनगो अजय सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे