आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर जारी हुआ कंट्रोल रूम

दूरभाष नंबर 05412–260001, एवं मोबाइल नंबर 9454465230 पर जनपद वासी दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे: जन समस्याओं का निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दूर-दराज के ग्रामीणों को अपनी समस्या अधिकारियों तक पहुँचाने हेतु, जहाँ एक तरफ उन्हें आने-जाने में अतिरिक्त आर्थिक प्रभार पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ उनका समय भी व्यर्थ होता है।
ग्रामीणों की सुविधा के दृष्टिगत उनके द्वारा अपनी समस्याओं को घर से ही अधिकारियों तक पहुँचाने एवं इसके प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए इधर भटकना नहीं पड़ेगा
तथा उनके द्वारा अपने से ही दूरभाष के माध्यम से अपनी शिकायत / समस्या जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम में दर्ज करायी जा सके। इसके लिए बाकायदा नंबर जारी कर आम जनमानस को राहत पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया गया है जिसके तहत आम जनमानस अपने किसी भी समस्या को लेकर टेलिफोनिक वार्ता कर समस्याओं से अवगत करा सकता है जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल का प्रभारी जिला विकास अधिकारी तथा विकास खण्ड स्तर के कन्ट्रोल रूम का प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी होगें। जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम सहायक निदेशक (बचत) कार्यालय, विकास भवन, चन्दौली में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर-05412-260001 है तथा इसके प्रभारी/जिला विकास अधिकारी, चन्दौली हैं, जिनका मो0नं0-9454465230 है। ग्रामीण अपनी समस्याएं कन्ट्रोल रूम में दूरभाष के माध्यम से कार्यालय अवधि में नोट करा सकते हैं।