टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) के चौथे स्थापना दिवस 26 जुलाई को लखनऊ में हुआ आयोजित पदाधिकारी को किया गया सम्मानित
लखनऊ संवाददाता
लखनऊ प्राइम समाचार टुडे: अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में आयोजित चतुर्थ स्थापना दिवस में 75 जिलों के जिला टीम पदाधिकारी एवं ब्लॉक टीम पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें टीचर्स सेल्फ केयर टीम से बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक, अनुचर, शिक्षा मित्र,
अनुदेशक, BEO, माध्यमिक के शिक्षक एवं क्लर्क, डायट के प्रवक्ता, क्लर्क, उच्च शिक्षा के प्रोफेसर, मदरसा शिक्षकों आदि को जोड़ने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला टीम चंदौली एवं टॉप तीन ब्लॉक टीम को सम्मानित किया गया।
TSCT संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद, सहसंस्थापक महामंत्री सुदेश पांडेय, सहसंस्थापक प्रबंधक महेंद्र कुमार वर्मा, सहसंस्थापक कोषाध्यक्ष संजीव रजक ने जिला पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता देवन्त मौर्य ने बताया कि जिला टीम का अब मुख्य लक्ष्य चंदौली जनपद के सभी शिक्षक,शिक्षा मित्र, अनुदेशक, प्रवक्ता, अनुचर, क्लर्क, BEO को TSCT से जोड़ना है।
TSCT एक टीम है जो अपने बीच के ऐसे साथियों के परिवार की मदद करती है जो असमय परिवार को छोड़कर चले जाते हैं। टीम उनकी कमी को तो पूरा नहीं कर पाती है लेकिन कुछ आर्थिक संबल प्रदान कर परिवार का सदस्य होने का एहसास दिलाने का प्रयास करती है। TSCT द्वारा अब तक 196 दिवंगत साथियों के परिवार को 67 करोड़ 68 लाख का सहयोग कर चुकी है। इस माह जुलाई में 10 दिवंगत साथियों के परिवार को 22~22 रुपए की मदद करके प्रत्येक परिवार को 53 लाख की मदद की गई है।