2 साल से मनरेगा भुगतान न होने को लेकर प्रधान संघ ने किया प्रदर्शन ब्लॉक पर तालेबंदी से विभागीय कार्य ठप

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे : प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रधान संघ ने 2 साल से लटके मनरेगा भुगतान को लेकर विकासखंड कार्यालय पर तालेबंदी कर जमकर नारेबाजी की कहां की सामग्री तथा मनरेगा मजदूर के भुगतान को लेकर आए दिन किल्लत झेलनी पड़ती है चेताया कि अगर कार्य का भुगतान नहीं हुआ तो प्रधान संघ लामबंद होकर आमरण अनशन कर धरने पर बैठने को मजबूर रहेगा वही तालाबंदी से ब्लॉक कार्यालय का कार्य प्रभावित हुआ तथा ब्लाक कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति मची रही
दुकानदारों के समान तथा मनरेगा मजदूरों के मागदारी से तंग है प्रधान
प्रदर्शन कर रहे प्रधानों ने आरोप लगाया कि मनरेगा अंतर्गत पक्के कार्य का भुगतान 2 साल से नहीं कराया जा रहा है ऐसी स्थिति में जिन दुकानदारों का सामान लिया गया है वह दुकानदार रास्ते में रोककर बकाये की मांग करता है यही नहीं पैसे को लेकर आए दिन कहां सुनी होती है गांव के विकास को लेकर प्रधान कब तक बाहरी लोगों से विवाद मोल लेता रहेगा विकासखंड सकलडीहा प्रधान संघ अध्यक्ष जेपी चौहान ने कहा कि विभागीय लापरवाही से गांव का विकास कैसे संभव होगा प्रधान कब तक अपने व्यवहार की बदौलत गांव के कार्यों को कराता रहेगा
जल्द से जल्द अगर भुगतान नहीं किया गया तो लामबन्द होकर आमरण अनशन करने के लिए प्रधान बाध्य होगा इस बाबत खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने कहा है की शासन स्तर से मामला लंबित है
इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष जेपी चौहान, दिलीप राजभर, बिहारी यादव, अर्जुन मौर्या, अनिल चौहान, टुनटुन सिंह, अनिल श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, मंटू पांडे, राम मूरत राजभर, नंदलाल यादव,अमरनाथ खबर, अनीता देवी, निखिल यादव,सहित काफी संख्या में प्रधान मौजूद रहे