सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डटे रही कोतवाली पुलिस

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे: सोमवार को शिवालयों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ मची हुई है चारों ओर हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गुँज रहा है शहर से लेकर देहात तक सभी प्रमुख मंदिरों पर शिवजी के जलाभिषेक के साथ श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है
इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के बरठी स्थित कालेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह अपने सुरक्षा कर्मियों संग डटे हुए हैं बताते चलें कि सावन मास श्रद्धा व आस्था का प्रतीक माना जाता है
यह माह शुरू होते ही धार्मिक आयोजन शुरू हो जाते हैं इस माह में पड़ने वाले सभी सोमवार को शिवालयों पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है दूसरे सोमवार को शिवालयों पर भक्तों का सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गया है प्राइम समाचार टुडे से बातचीत में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है
प्रवेश निकास द्वार पर सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं वहीं महिला श्रद्धालुओं को लेकर विशेष तौर पर महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है साथ ही पूजा अर्चना करने में किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके लिए बाकायदा कतारबद्ध तरीके से व्यवस्था की गई है