बिहार के तनिष्क शोरूम से 20 करोड़ की लूट, स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बनाया, 3 बदमाश कस्टमर बनकर घुसे
ब्यूरो रिपोर्ट
बिहार (प्राइम समाचार टुडे) घटना पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम में शुक्रवार को सुबह में लूट की घटना को अंजाम देते हुए लगभग 20 करोड़ के आभूषणों पर हाथ साफ करते हुए बदमाश लेकर रफू चक्कर हो गए स्थानीय
संवाददाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार शोरूम में सामान्य ग्राहक के रूप में तीन बदमाश प्रवेश किये वहीं पूरे शोरूम की स्थिति को भापने के बाद तीन और बदमाश आकर स्टाफ सहित ग्राहकों को बंधक बनाकर लूटपाट करना शुरू किया शोरूम स्टाफ ने बताया कि बदमाश 20 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी ले गए हैं। इसमें 10 करोड़ रुपए से अधिक हीरे के गहने हैं। बाकी सोने की ज्वेलरी बताई जा रही है। बाइक से आए 6 अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। सभी के पास हथियार थे। पहले 3 अपराधी शोरूम में कस्टमर बनकर घुसे थे। इसके बाद तीन और अंदर गए। फिर सभी ने गन पॉइंट पर लूटपाट की।
लूटपाट के दौरान बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारी और ग्राहकों को ऊपर वाले फ्लोर पर बंधक बना लिया था।
20 मिनट में अपराधी पूरी वारदात को अंजाम देकर निकल गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।