देर रात विधायक लगाते रहे फोन कोतवाल ने मुनासिब नहीं समझा फोन उठाना अधिकारियों के कहने के बावजूद भी नहीं हुआ कोतवाल पर कोई असर समर्थकों संग धरने पर बैठे विधायक

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) कोतवाली सकलडीहा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवखर के एक आपसी विवाद को लेकर सपा विधायक ने सदर कोतवाल को जानकारी लेने के लिए फोन किया लेकिन कोतवाल ने विधायक का फोन नहीं उठाया वही रात तक विधायक कोतवाल को फोन लगाते रहे लेकिन कोतवाल ने उठाना
मुनासिब नहीं समझा जिस पर नाराज होते हुए सपा विधायक ने अगले दिन एएसपी से सारी बात बताइए तथा कोतवाल पर कार्रवाई करने की बात कही है वही कोतवाल के कार्यशैली को लेकर एसपी ने भी संतुष्ट जनक जवाब नहीं दिया जिससे नाराज होकर समर्थको संग सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव सदर कोतवाली में धरने पर बैठ गए आरोप लगाया कि दोपहर से रात तक फोन करते रहे,
लेकिन सदर कोतवाल ने उनका फोन नहीं उठाया। यह शासनादेश का उल्लंघन और विधायिका की अवमानना है। विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाए। विधायक का कहना रहा कि पुलिस इन दिनों लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। इससे आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं। यहां तक कि एएसपी के कहने पर भी कोतवाल ने बात नहीं की।
कहा कि विधायक का फोन न उठाना शासनादेश का उल्लंघन और विधायिका की अवमानना है। ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वही समर्थकों संग पुलिस लाइन में बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं। उधऱ एसपी आदित्य लांग्हे का कहना रहा कि विधायक से वार्ता हुई। उनके दो प्रकरण हैं। दोनों में जांच हो रही है। विधि के अनुसार समुचित कार्रवाई की जाएगी। जहां तक कोतवाल के फोन न उठाने का मामला है तो इसकी भी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।