चंदौली में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की डीएम ने की समीक्षा सुस्त प्रगति पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लगाई क्लास, काश्तकारों की समस्याओं का राजस्व विभाग की टीम के साथ करें निस्तारण
ब्यूरो रिपोर्टचंदौली ( प्राइम समाचार टुडे ) मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में भूमि अधिग्रहण से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार की गई।इस बैठक में जिलाधिकारी द्वाराजनपद चंदौली में संचालित विभिन्न परियोजनाओं भारतमाला रिंग रोड फ्रेट विलेज, सैदपुर सकलडीहा मार्ग , मुगलसराय भूपौली चहनिया मार्ग चौड़ीकरण,हिंगुतरगढ़ नादी रामगढ़ गुरेरा मार्ग चौड़ीकरण व अन्य की समीक्षा की गई।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आम सहमति बना करसभी परियोजनाओं में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान कार्यों में शिथिलता बरते जाने पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जाहिर की।उन्होंने बैठक में सहायक अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि काश्तकारों की समस्याओं का मौके पर जाकर राजस्व विभाग की टीम के साथ निस्तारण कर कार्यों में प्रगति लाए साथ ही अभिलेख जांच करते हुए काश्तकारों की सूची पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सत्यापित कराकर यथाशीघ्र सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, एसडीएम सदर हर्षिका सिंह,एसडीएम विराग पांडेय, राजस्व विभाग के अधिकारी,संबंधित कार्यदायी संस्था सहित विभिन्न किसानगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।