कॉलेज में एनसीसी कैडेटों ने “कारगिल विजय दिवस पोस्टर प्रतियोगिता” का किया आयोजन

रिपोर्टिंग बाई- डीपी सिंह
चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) मंगलवार को शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीद गांव के एनसीसी कैडेटों ने “कारगिल विजय दिवस पोस्टर प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया
जानकारी के अनुसार कारगिल विजय दिवस (रजत जयंती महोत्सव) के मौके पर 91 यूपी बटालियन एनसीसी मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल नारायण सिंह के निर्देश पर अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीद गांव के एनसीसी कैडेटों ने “कारगिल विजय दिवस पोस्टर प्रतियोगिता” में उत्साह और लगन के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कैडेटों ने कारगिल युद्ध से संबंधित हर एक बिन्दुओं को बड़े ही मार्मिक ढंग से पेस्टिंग प्रस्तुत किया।
इसमें 55 कैडेटों (बालक/बालिकाओं) ने हिस्सा लिया। इसमें प्रथम स्थान एन्जल शैलेश गुप्ता , द्वितीय स्थान निधि मौर्या एवं अंश प्रिया कश्यप, तृतीय स्थान हिना एवं शिवम् को मिला। विजेता कैडेटों को प्रधानाचार्य मोती हरिजन ने पुरस्कृत करके उत्साह वर्धन किया। एनसीसी आफिसर कैप्टन लाल बिहारी प्रसाद ने कहा कि “हमें अपने देश से उतना ही प्यार होना चाहिए जितना अपनी मां से”। मातृभूमि की रक्षा के लिए जिसकी जितनी जिम्मेदारी होती है उसे पूरी लगन व उत्साह से निभानी चाहिए। इसी से देश में अमन चैन का पुष्प खिलता है। इस अवसर पर संतोष कुमार, राम प्रकाश पाण्डेय आशुतोष सिंह, मृत्युंजय प्रताप मौर्या, समस्त स्टाफ एवं कैडेट उपस्थित रहे।