
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) पिछले कई दिनों से खेती-बाड़ी को लेकर किसान लगातार धरना प्रदर्शन के माध्यम से बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत कर रहे थे इसके बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति को लेकर लापरवाही बरता जा रहा था वहीं रविवार को विद्युत एसडीओ को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी को पत्र लिखने की बात कही प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान परेशान हैं किसानों द्वारा लगातार पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है विद्युत विभाग के उदासीन रवैया को लेकर किसान धरना प्रदर्शन एवं आत्मदाह करने को लेकर अनशन शुरू कर दिये किसानो की समस्या की जानकारी जैसे ही एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा को हुई
उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के एसडीओ को कार्यालय में बुला समस्याओं की जानकारी लिए जिस पर सख्त रूख अपनाते हुए एसडीओ को जमकर डांट लगाई साथ ही किसानों की समस्या के तुरंत निस्तारण को लेकर निर्देशित किया बताते चले की विद्युत विभाग के अधिकारियों के मनमानी और विद्युत कटौती को लेकर सकलडीहा के किसानों , व्यापारियों सहित आमलोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा था जिसे एक सप्ताह से ऊपर किसान सिंचाई को लेकर बिजली की समस्या के कारण धानापुर में धरना दे रहे थे
वहीं रविवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर किसानों को आश्वासन देकर आत्मदाह एवं धरना पांच दिनों के लिए स्थगित कराया साथ ही विद्युत विभाग की लापरवाही पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने एसडीओ विद्युत को जमकर फटकार लगायी यही नहीं कार्यशैली में सुधार न होने पर उनके खिलाफ जिलाधिकारी को भी पत्र लिखने की बात कही इस बाबत उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने कहा की किसानों के धरना को 5 दिनों के लिए स्थगित कराते हुए समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है जल्दी ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी