शहीद की वृक्षारोपड़ कर मनाई गयी पुण्यतिथि

रिपोर्टिंग बाई- जितेंद्र पांडे
चन्दौली चहनिया (प्राइम समाचार टुडे) क्षेत्र के बीसापुर गांव में शहीद श्याम मोहन सिह यादव की पुण्यतिथि बेहद सादगी व सौहादर्य पूर्ण तरीके से बृक्षारोपड़ कर मनायी गयी। श्री यादव देश की सेवा करते वर्ष 2016 में देश की दुर्गम इलाके लेह में शहीद हो गये थे। एसएस कान्वेन्ट स्कूल के प्रधानाचार्य राजनारायण सिंह यादव ने उनके विचार कों वृस्त्रात में विस्तृत रूप से साझा करते हुए कहा कि जिस प्रकार देश का एक जवान अपने प्राणों की बाजी लगाकर अपने देश रक्षा करने में तत्पर रहता है।
ठीक उसी प्रकार आप लोग एक बृक्ष लगाकर देश व समाज की रक्षा करने का संकल्प ले और वृक्ष को बड़ा होने तक उसकी रक्षा करें। क्योकि आप एक बृक्ष लगाकर उसकी सेवा पांच वर्ष करते तो वह आप की तीन पिढ़ियां की रक्षा करता रहता है, तथा कुछ ऐसे भी बृक्ष है जो हजारों हजार वर्ष आप की पीढ़ी दर पीढ़ी की रक्षा करने का संकल्प वह स्वयं अपने आप ले लेता है। वही विद्यालय के प्रधानचार्य द्वारा स्वयं अपने व बच्चों के हाथों मे वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए बच्चों में बृक्षों का वितरण किया। इस दौरान विद्यालय परिवार समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं सहित स्कूल छात्र-छात्रा मौजूद रहे।