योगी सरकार के आदेशों को पलीता लगा रहे हैं विद्युत विभाग के अधिकारी
विधायक रमेश जायसवाल से मिले ग्रामीण मिला आश्वासन
रिपोर्टिंग बाई- उदय कुमार राय
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) जिले के विद्युत उपकेन्द्र बबुरी बाजार के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी योगी सरकार के आदेशो को पलीता लगा रहे है कई बार शिकायत के बाद भी विद्युत उपभोक्ताओ की समस्याओ का निराकरण नही हो पा रहा है अपनी समस्या को लेकर गाव के ग्रामीण क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल से मिलकर उन्हे अवगत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विद्युत उपकेन्द्र बबुरी के ग्राम पमहटी का ट्रांसफार्मर लगभग बीस दिनो जला हुआ है ग्रामीणो ने इसकी शिकायत सबंधित जेई तथा संविदा कर्मियो से की लेकिन विभाग के लापरवाह अधिकारी ने ग्रामीणो की समस्या को नजर अंदाज कर दिया ।ग्रामीण बीस दिनो से इस भीषण गर्मी में रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने की सूचना विभागीय कर्मचारियों को तत्काल दी गई थी। लेकिन 20 दिन बाद भी गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया ग्रामीण बार-बार विद्युत उपकेंद्र के कार्यालय पर जाते हैं कर्मचारियों द्वारा उन्हें बहाना बता कर वापस कर दिया जाता है।
गांव में बिजली न आने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त् व्यस्त हो गया
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1912 पर भी की गई .लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल से मिलकर अपनी इस जटिल समस्या से उन्हें अवगत कराया उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को तत्काल फटकार लगाई और अभिलंब गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए निर्देश भी दिया।
गांव के दर्जनो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए तत्काल गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है।