
रिपोर्टिंग बाई- अनिल कुमार सेठ
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) पेड़ पौधे पर्यावरण को संतुलित रखते है इसके लिए हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए पेड़ सिर्फ हमें फल फूल ही नहीं देते बल्कि पर्यावरण को भी संतुलितर खने में सहायता प्रदान करते हैं
साथ ही बीमारियों में तरह-तरह की औषधियां के रूप में भी पेड़ पौधों को हम प्रयोग करते हैं उक्त बातें कस्बा प्रधान मंजू वर्मा ने पौधा वितरण के दौरान कहीं बताते चलें की ग्राम स्तर पर गांव को हरियाली बनाने के लिए ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी पौधारोपण का कार्य करेंगे साथ ही ग्रामीणों को जागरुक कर पेड़ पौधों से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे
खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने कहा कि आज बड़े पैमाने पर अपने स्वार्थ को लेकर हम पेड़ पौधों को काटते जा रहे हैं जिसके कारण पर्यावरण पूरी तरह से असंतुलित होकर विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है जबकि जीवन का मूल आधार ही पेड़ पौधे हैं हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के हित को लेकर तथा स्वास्थ्य एवं समाज के प्रति समर्पित होकर पेड़ पौधों को लगाने का कार्य करेगा इस दौरान ग्राम प्रधान मंजू वर्मा द्वारा विभिन्न विभिन्न तरह के 500 पेड़ ग्रामीणों को वितरित किया गया