श्रावण मास मेले को लेकर स्थानीय प्रशासन की बैठक श्रद्धालु की सुरक्षाओं को लेकर रहेगा खासा प्रबंध , बैरेकेटिंग कर महिला श्रद्धालुओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं की रहेगी अलग-अलग कतारे

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) कोतवाली अंतर्गत चतुर्भुजपुर स्थित काशी विश्वनाथ ट्रस्ट से जुड़ा बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में आगामी श्रावण मास मेले के आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने की बैठक बैठक के दौरान तहसीलदार राहुल सिंह खंड विकास अधिकारी के के सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मंदिर व्यवस्थापक संग विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया गया
इस दौरान मौजूद प्रशासन ने श्रावण मास में कालेश्वर नाथ महादेव के जलाभिषेक सहित दर्शन पूजन को लेकर कड़ी व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही बैरेकेटिंग , साफ सफाई , चिकित्सा व्यवस्था एवं महिलाओं सहित अन्य की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चाक चौबन्द रहने की बात कही बताते चले कि स्थानीय बाबा कालेश्वर नाथ महादेव अपने आप में एक स्वयम्भू मंदिर है जिसको लेकर सोमवार को श्रद्धालुओं का हूजूम देखने को मिलता है दूर-दूर से कांवरिया जलाभिषेक कर दर्शन पूजन करते हैं
दर्शनार्थियों के सुरक्षा को लेकर है खासा इंतजाम
तहसीलदार राहुल सिंह ने कहा कि अधिक भीड़ भाड़ होने की वजह से छिनैती सहित अन्य घटनाएं को रोकने को लेकर सीसीटीवी कैमरे एवं महिला कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी मंदिर परिसर को कुल 3 जोन में बांटा गया है जिस पर सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे साथ ही श्रद्धालुओं के आने-जाने और निकास की विशेष व्यवस्था की जायेगी खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर सहित आसपास की साफ सफाई को लेकर सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है किसी भी प्रकार की दुर्व्यवस्था ना हो इसके लिए जगह-जगह कर्मचारी मौजूद रहेंगे मंदिर परिसर से 200 मीटर की दूरी पर ही वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा साथ ही राहगीरों की परेशानियों को लेकर रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था रहेगी श्रावण मास मेले में स्वास्थ्य शिविर सहित अग्निशमन वाहन व विद्युत व्यवस्था की सुनिश्चित की गई है इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, एसडीओ सतीश कुमार ,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे, महेंद्र यादव ,रंजना सिंह, ग्राम प्रधान अरविंद यादव, पुजारी राजेश पांडे , मोनू सिंह ,सतीश सिंह ,मुनमुन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे