रिपोर्टिंग बाई– अनिल कुमार सेठ
चंदौली। चहनियाँ (प्राइम समाचार टुडे) मंगलवार को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन की टीम ने एनम, सीएचओ और आशा संगनी का प्रथम तिमाही मे गर्भवती महिला का पंजीकरण और ए.एन.सी जाँच पर क्षमता वृद्धि पर प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चहनियाँ मे दिया गया
इस प्रशिक्षण मे ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक रोशन आरा ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को बताया कि नीति आयोग के 04 सूचकांक मे सुधार हेतु स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास परियोजना बिभाग को कार्य करना है जिसके लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है गर्भवती महिलाओं को प्रथम तिमाही मे पंजीकरण, प्रसव पूर्व जाँच कम से कम 04 जाँच, हाइपरटेंशन, मधुमेह,कम वजन के नवजात शिशु,09 माह से 12 माह के बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षण, सूचकांक के कारण और समाधान पर जानकारी प्रदान की!
पिरामल फाउंडेशन के हेमन्त कुमार वर्मा( सीनियर प्रोग्राम लीडर) ने बताया कि सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत 100 दिन का अभियान चलाया जा रहा है जिसमे ब्लॉक मे 06 विभागीय(स्वास्थ्य,पोषण, शिक्षा, आजीविका, और कृषि सूचकांक पर काम होगा! जिसमे प्रथम सूचकांक पर गर्भवती महिला का पंजीकरण, 04 ए.एन.एन.सी के लिए नव दम्पति को चिन्हित कर पंजीकरण, समय से प्रसव पूर्व 04 ए.एन.एन.सी जाँच, और समुदाय स्तर पर आशा के द्वारा गृह भ्रमण और सामुदायिक बैठक कर जागरूकता किया जायेगा, समय से गर्भवती महिला का पंजीकरण न होने के कारण वह टीकाकरण, प्रसव पूर्व के जाँच से छूट जाती है जिसकी वजह से कई सारी जटिलता उत्पन्न होती है इसलिए समय से पंजीकरण और जाँच बहुत महत्वपूर्ण है, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस पर आशा के द्वारा ड्यू लिस्ट अपडेट होना चाहिए, एनम को आवश्यकतानुसार लॉजिस्टिक,दवा,कार्यरत बी.पी. मशीन, हीमोग्लोबिन मीटर ,वजन मशीन, यूरो डिपिस्टिक,स्टेथेस्कोप, स्टडीओ मीटर,फोलिक एसिड, आयरन और कैल्शियम की टेबलेट होना जरुरी है! साथ ही ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस पर आशा,ए.एन.एम और आंगनवाड़ी के द्वारा परामर्श देना अतिआवश्यक है इस कार्यक्रम मे सभी ANM को दिया गया ताकि इससे समुदाय मे महिला का गर्भवस्था का पता चल सके, सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मे स्वास्थ्य शिविर, ग्राम सभा, स्वास्थ्य ग्राम पंचायत चौपाल, और रात्रि चौपाल की बैठक ग्राम प्रधान की अध्यक्षता मे की जाएगी ताकि अधिक से अधिक समुदाय मे जागरूकता हो सके! प्रशिक्षण मे बीपीएम, फार्मासिस्ट,जावेद हुसैन (यूनिसेफ़),आशा संगनी,ए.एन.एम, सी.एच. ओ. के साथ 75 से ज्यादा लोग मौजूद रहे!