ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) कस्बा सकलडीहा के पीजी कॉलेज रोड पर बरसात का पानी भर जाने से राहगीरों सहित तहसील , ब्लाक कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वहीं जिलाधिकारी को शिकायत के माध्यम से
जानकारी होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडियो ने सड़क पर जल भराव की समस्या को तत्काल दूर कराते हुए मरम्मत कराई जानकारी के अनुसार कस्बा सकलडीहा में खराब सड़कों में बरसात के दिनों में जगह-जगह पानी लग जाने से राहगीरों सहित छात्र-छात्राओं एवं तहसील आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तथा इसी रास्ते मोहर्रम ताजियादारों द्वारा ताजिया निकाला जाता है
जिसकी शिकायत जिलाधिकारी को की गई जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल समस्या को दूर करने के लिए निर्देशित किया वहीं खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर मंगलवार को सड़क की मरम्मत कराते हुए समस्या का निराकरण कराया जिसको लेकर व्यापारियों सहित आसपास के लोगों में राहत की सांस ली गौरतलब हो की मोहर्रम के ताजियादार इसी रास्ते कार्बला निकालते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए सड़क के मरम्मत का कार्य कराया गया इस बाबत खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खराब सड़क का मरम्मत करा दिया गया है