ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में ब्लाक के संकुल शिक्षकों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) ऑनलाइन उपस्थिति और डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है प्रदेश के समस्त जिलों में शिक्षक संकुल अपना सामूहिक रूप से त्यागपत्र देकर अपनी एकजुट का परचम लहराते दिखाई दे रहे हैं इसी क्रम में मंगलवार को सकलडीहा विकास खंड के तेरह न्याय पंचायत के 60 से अधिक संकुल प्रभारियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र धौरहरा पर उपस्थित होकर सामूहिक रूप से खंड शिक्षा अधिकारी को इस्तीफा सौंपा ।
गौरतलब हो कि शासन द्वारा महीने के दूसरे मंगलवार को हर न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल की बैठक होती है जिसमें निपुण लक्ष्य प्राप्त करने से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होती है अंत में प्रत्येक संकुल प्रभारी द्वारा डीसीएफ भरा जाता है सामूहिक विरोध को लेकर सभी शिक्षण संकुल अपने सामूहिक इस्तीफा के साथ धौरहरा बीआरसी पर सामूहिक रूप इस्तीफा देकर अपना विरोध दर्ज कराया और कहा कि शिक्षकों की समस्याओं की ओर सरकार ध्यान न देकर तुगलकी फरमान जारी कर रही है जिससे हम सभी आहत है ।सभी नोडल संकुलों सहित शिक्षक संकुलों ने इस्तीफा दे दिया ।बताते हैं चले की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है एक तरफ शासन अपने ऑनलाइन उपस्थिति के निर्णय को लेकर असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षक लामबंद होकर ऑनलाइन उपस्थिति का पुरजोर विरोध करते दिखाई दे रहे हैं विरोध करने में देवेन्द्र प्रताप सिंह यादव, जयनारायण यादव, जेपी रावत, शैलेंद्र कुमार, अवनीश यादव, चंद्रशेखर आजाद, रामलाल, लालवरत, मीरा टाइगर, मन्जूलता, अरुण कुमार विश्वकर्मा, विरेन्द्र कुमार, रमायन यादव, ओमप्रकाश सिंह,अलीमा, विजय प्रताप सिंह, श्याम कुमार शर्मा, देवेन्द्र यादव, नरेन्द्र कुमार, संजय यादव, गुलाब यादव, भाग्यवती कुशवाहा, प्रतिभा कुशवाहा ,सुजाता वकील, विवेकानंद शर्मा, चंद्रकांत सिंह प्रमुख रूप से रहे ।