आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

रिपोर्टिंग बाई -अनिल कुमार सेठ
चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत उकनी वीरम राय निवासी मृतक दिनेश यादव कि शनिवार को खेत में कार्य करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही इस घटना के जानकारी पर लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
वही इस घटना की जानकारी होने पर पूरे ग्राम सभा में मातम का माहौल व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार माता पौधारी देवी के तीन पुत्रों में मृतक दिनेश यादव सबसे छोटे पुत्र थे। जिनकी सुबह खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली लगने से मौत हो गई। लोगों ने बताया की दिनेश यादव 36 वर्ष के पास एक बेटी 16 वर्ष और एक बेटा 10वर्ष है,
परिवार की ज्यादातर जिम्मेदारी दिनेश यादव ही पूरा किया करते थे। वही इस घटना से उनके परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना की जानकारी होते ही हल्का लेखपाल बिजय कुमार यादव द्वारा घटना स्थल पर उपस्थित होकर जायजा लिया गया। प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा