तेज बारिश तूफान से मुर्गी फार्म हुआ जमीदोज लाखों का नुकसान

चन्दौली धीना (प्राइम समाचार टुडे ) धीना थाना क्षेत्र के बघरी गांव में गुरूवार को देर शाम हुए तेज़ बारिश और आकाशीय बिजली व तूफ़ान में मो0 जाहिद मुर्गी पालक की मुर्गी फॉर्म जमीदोज हो गया। जिससे मुर्गी के चूजे सहित सोलर पैनल सहित लाखों रुपए मूल्य का समान नष्ट हो गया। बताया जाता है कि बघरी निवासी मो0 जाहिद मुर्गी पालन कर अपना जीवकोपार्जन करते हैं।
दो दिनों से लगातार शाम के समय तेज़ हवा, गरज, तड़प, तूफ़ान के कारण किसी का इन्वर्टर, तो किसी का टीवी, फ्रीज सहित अन्य आकाशीय बिजली की चपेट में आ जा रहे हैं तो वहीं मो0 जाहिद का बघरी गांव में छः हज़ार स्क्वायर फीट में मुर्गी फॉर्म बना है। जिसमें एक सप्ताह पूर्व पांच हज़ार मुर्गी के बच्चे छोड़े गए थे। गुरूवार को आए तूफान में मुर्गी फॉर्म जमीदोज हो गया तो चुजे भी डेढ़ लाख का लगा सोलर पैनल भी टूट कर बेकार हो गया। मुर्गी पालक द्वारा बताया गया कि लगभग पन्द्रह से बीस लाख रूपये का नुक़सान हुआ है। पालक द्वारा सूचना स्थानीय लेखपाल को दे दी गई लेकिन अभी तक कोई भी मौके पर क्षति का आकलन करने नहीं पहुंचा।