
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) सोमवार को पीजी कॉलेज सकलडीहा में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के तत्वावधान में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय जी द्वारा परिसर में वृक्षारोपण से हुआ। इस कार्यक्रम में सहभागियों द्वारा भी विविध पेड़ -पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने ‘पर्यावरण संरक्षण पर कहा कि पेड़ पौधों से ही पृथ्वी का अस्तित्व जुड़ा हुआ है वातावरण को शुद्ध रखने के लिए ऑक्सीजन नितांत आवश्यक है जो हमें पेड़ पौधों से ही प्राप्त होता है आज के आधुनिक युग में कई तरह के गैसों को सोखने की क्षमता केवल पेड़ पौधों में ही है तथा ऑक्सीजन उत्सर्जित कर हमें जीवन प्रदान करते हैं आयोजन में स्वयंसेवको ने धरती माँ को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद श्याम लाल सिंह यादव द्वारा किया गया। इस आयोजन में प्रो. उदय शंकर झा, प्रो. शमीम राईन, डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ अजय कुमार यादव, डॉ पवन ओझा, धर्मेंद्र यादव शुभम सिंह बृजेश यादव राजेश यादव श्याम सुंदर आदि उपस्थित रहे।