
हल्की बारिश में डूबा बाजार छात्र व राहगीर परेशान
सकलडीहा ( प्राइम समाचार टुडे ) कस्बा के भीतरी बाजार व इंटर कालेज तिराहे पर हल्की बारिस में ही जलभराव हो जाने से आने जाने वाले राहगीर के साथ साइकिल सवार छात्राये गिर कर घायल हो जा रही है जब कि इसी मार्ग से सभी ऑटो वाहन रेलवे स्टेशन व अन्य स्थान को जाने वाली मुख्य मार्ग पर बरसात के कारण जलभरॉव की स्थिती हेा गयी है।कस्बावासियों ने सांसद और विधायक से जर्जर सड़क और नाला निर्माण की मांग किया है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जर्जर सड़क होने के कारण इंटर कालेज तिराहे मुख्य गेट के पास काफी गढ्ढा हो चुका है जिससे हल्की भी बारिश हो जाय तो वहाँ काफी जलजमाव हो जाया करता है जिसके कारण आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यही नही इस जलजमाव के कारण व्यापारियों के व्यापार पर भी इसका सीधा असर दिखाई दे रहा है बड़ी मजे की बात तो ये है कि इसी तिराहे से सभी ऑटो वाहन सवारियों को लेकर सकलडीहा कस्बा से होते हुए सकलडीहा रेलवे स्टेशन, नईबाजार, तुलसीआश्रम, जमनिया आदि क्षेत्र में प्रस्थान करते है जो की यह मार्ग बीते कई साल से जर्जर पड़ा है। बरसात में जगह जगह जलभरॉव की स्थिती हो जाता है। पानी की निकासी नही होने के कारण कस्बा में आने जाने वाले राहगीर और छात्र,छात्राओं व शिक्षको को भी इस गंदे बरसाती पानी से होकर गुजरना पड़ता है।वही व्यापार मंडल नेइस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है आशीष जायसवाल, मुकेश नंदन,व्यापारी नागेन्द्र गुप्त, रिसी जायसवाल, राधेश्याम जायवाल,विनोद गुप्त, रामअशीष राय ने कहां की यहां के अधिकारियों संग जनप्रतिनिधि भी व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बेपरवाह है जन प्रतिनिधि केवल चुनाव के समय हाथ जोड़ते नजर आते हैं वही चुनाव जीतने के बाद समस्याओं को लेकर आंख मुद लेते हैं व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जर्जर सड़क और नाला का निर्माण नही होने से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।वाहनों को आने जाने में सड़क का गंदा पानी व्यापारियों के दुकान तक चला जाता है जिससे आने जाने वाले ग्राहक व अन्य राहगीरों को आये दिन इस समस्या से झूझना पड़ रहा है। क्षेत्रीय विधायक और सांसद से सड़क और नाला निर्माण की मांग किया है।